कान्यकुब्ज (भोजवाल) वैश्य (रजि.) दिल्ली का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में बिखरे हुए स्वजातीय समाज के परिवारों को एकजुट कर उनमें निम्न बातों के प्रति जागरूक करना है -
- हर वर्ष परिवारिक मिलन आयोजित कर स्वजातीय समाज के परिवारों में मेल मिलाप व प्रेम-भाव जगाना |
- विवाहयोग्य नवयुवकों व नवयुवतियों का परिचय कराना तथा उनका संक्षिप्त परिचय अपनी पत्रिका में छाप कर अधिकतम लोगों में प्रचारित करना ताकि उनको प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से लाभ मिल सके।
- स्वजातीय समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करना । प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की जानकारी देना और तैयारी हेतु पुस्तकें देना ।।
- दहेज जैसी सभी सामाजिक बुराइयों को दूर करने का प्रयास ।
- भारत सरकार द्वारा घोषित “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के प्रति जागृति पैदा करना ।
- बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा उत्साह बढ़ाना ।